0 play- Vakt nhi hai Direct by- Hrishikesh kumar
- by Administrator
- 10-05-2021

बाल रंगमंच आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी बरौनी,बेगूसराय बिहार की स्थापना बाल कलाकारों के उत्थान के लिए किया गया। वर्ष 2013 में एक सरकारी विद्यालय से शुरू हुआ नाट्य कार्यशाला अब तक लगभग 50 से अधिक निजी विधालय/सरकारी विधालय गांव कस्बों में जा जाकर नाट्य कार्यशाला लगाकर नाटक के माध्यम से बच्चों को शिक्षित करने का काम कर रही है। बाल रंगमंच के माध्यम से बच्चों को निशुल्क नाटक,गीत-संगीत,चित्रकला सीख रहे हैं। बाल रंगमंच बच्चों के बेरंग दुनिया मैं रंग भरने का काम करती है।बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारना बाल रंगमंच का मुख्य उद्देश्य है। बाल रंगमंच का यह नाट्य कार्यशाला उन बच्चों को दिया जाता है। जिनके पास कोई संसाधन नहीं है वैसे बच्चों के बीच जाकर नाटक के माध्यम शिक्षित करने का काम कर रही है।
JOIN USTheatre In Education Co. ( National School of Drama) New Delh<./br> Madhya Pradesh School Of Drama, Bhopal<./br> Secretary- Bal Rangmanch Art And Cultural Society